सेंधवा शहर पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241104-WA0082-780x470.jpg)
ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़वानी पुलिस का अवैध हथियार की तस्करी पर कड़ा प्रहा
सेंधवा। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को हथियार सहित पकड़ा है। शहर थाना प्रभारी बलवंत सिंह बिसेन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खलवाड़ी निवासी कुलदीप वर्मा और शालीन उर्फ बब्बी चौधरी सुदामा कॉलोनी में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे हैं।प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुदामा कॉलोनी में संदिग्धों को मोटर साइकिल के साथ पाया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कुलदीप वर्मा और शालीन उर्फ बब्बी चौधरी बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से 01 देसी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल जब्त की गई।
थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि आरोपियों से अवैध आर्म्स की खरीद-फरोख्त एवं उनके उपयोग के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेंधवा शहर में अपराध क्रमांक 391/24 धारा 25(1)(a), 25(1-A) आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- कुलदीप पिता मुकेश वर्मा – उम्र 19 वर्ष, निवासी खलवाड़ी मोहल्ला, सेंधवा
- शालीन उर्फ बब्बी पिता अरुण चौधरी – उम्र 19 वर्ष, निवासी खलवाड़ी मोहल्ला, सेंधवा
जप्त सामग्री:
01 देसी पिस्टल और 01 जिंदा कारतूस, जिसकी कीमत ₹25,500/-
स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल, कीमत ₹80,000/-
कुल जब्त सामग्री की कीमत: ₹1,05,500/-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बलजितसिंह बिसेन एंव टीम की सराहनीय भूमिका रही।