खंडवा; मरीजों के इलाज मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

करोडो रुपए के मेडिकल कॉलेज में अवस्थाओं को लेकर मंत्री शाह ने समिति बनाने के निर्देश दिए
खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी) मंत्री डॉ विजय शाह जिला शनिवार को अस्पताल पहुंचे। वार्ड में मरीजों से रूबरू होकर चर्चा की एवं उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कुछ मरीजों का इलाज व्यवस्थित नहीं होने की शिकायत पर मंत्री श्री शाह ने उपस्थित डॉक्टर से कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों की व्यवस्थित रूप से देखभाल हो। मरीज के पलंग पर रिपोर्ट कार्ड हो। प्रतिदिन मरीज के इलाज में क्या कमी है। क्या सुधार आया है। इसकी रिपोर्टिंग हो। मरीज यदि ठीक नहीं हो रहा है, तो अन्य डॉक्टर की सलाह लें उसके बावजूद भी ठीक नहीं हो रहा है तो उसे अन्य स्थानों पर उच्च इलाज के लिए रेफर करें।

मंत्री शाह ने एक महिला का बुखार 10 दिन होने के बाद भी ठीक नहीं होने को लेकर उन्होंने डॉक्टर से चर्चा की। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंत्री श्री शाह ने मरीज से चर्चा करने के पश्चात सिविल सर्जन कक्ष में डॉक्टर से चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य को लेकर काफी सक्रिय हैं। कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार को लेकर योजनाएं चलाई जा रही हैं। कई स्थानों पर मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। आयुष्मान योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब परिवार का पांच लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क करवाया जा रहा है। शाह ने कहा कि खंडवा में करोड़ों रुपए की राशि से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया गया है। इसका उद्देश्य यह था कि खंडवा जिले के साथ ही आसपास के जिले के मरीज उपचार के लिए इंदौर, भोपाल न जाते हुए खंडवा इलाज के लिए आए। करोड़ों रुपए का मेडिकल कॉलेज का निर्माण यहां किया गया है। मुझे जानकारी है कि कई गंभीर बीमारी के मरीज को यहां के डॉक्टरों ने ठीक किया है। वे सम्मान के पात्र हैं, लेकिन अस्पताल में अभी कई कमियां है। कई समस्याएं हैं। उसका निराकरण होना चाहिए। हर मरीज की चिंता हो। उसका इलाज हो। यही हमारी सरकार की मशां और उद्देश्य है।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-
मंत्री शाह ने कहा कि मरीज के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हंसी-हंसी में ही मंत्री श्री शाह ने उपस्थित मेडिकल कॉलेज के डीन, सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर को हिदायत देते हुए कहा कि आप सभी का आपसी में तालमेल होना चाहिए। अस्पताल की व्यवस्थाओं में सहयोग एवं सभी मरीजों का इलाज व्यवस्थित रूप से हो इसकी चिंता करें। मंत्री श्री शाह ने कहा कि पूरे प्रदेश में अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक डिप्टी कलेक्टर की नियुक्तियां भी अस्पताल में की जाना थी। लेकिन वह हो नहीं पाई। अस्पताल की अच्छी व्यवस्था एवं मरीज का उच्च इलाज हो इसके लिए खंडवा अस्पताल प्रबंधन की समिति बने। जिसमें वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ खंडवा के डिप्टी कलेक्टर भी भी रहे। प्रत्येक महीने में अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ ही एम्स के डॉक्टरो को भी समय-समय पर बुलाकर यहां बैठकें हो और अस्पताल में क्या-क्या सुधार किये जा सकते हैं, चर्चा होनी चाहिए। जिससे हमारे खंडवा अस्पताल का नाम हो सके। जिला अस्पताल में मंत्री श्री शाह के साथ जिला अध्यक्ष पटेल, विधायक कंचन मुकेश तन्वे, महामंत्री राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना, प्रवक्ता सुनील जैन, महेंद्र सावनेर लोकेंद्र सिंह गोड, विशाल छाबड़ा, डीन संजय दादू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ओपी जुगतावत, सिविल सर्जन डॉक्टर दीक्षित, डॉक्टर शक्ति सिंह राठौड़, डॉक्टर बडोले सहित सहित अन्य डाक्टर उपस्थित थे।
