मुख्य खबरेसेंधवा
स्वामी समर्थ महाराज के तीसरे स्थापना दिवस पर रविवार को निकलेगी पालकी यात्रा, बंटेगी अन्नकूट प्रसादी

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। शहर की ड्रीमलैंड सिटी कॉलोनी में स्थापित श्री स्वामी समर्थ महाराज के स्थापना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर 3 नवंबी रविवार को स्थापना उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यकम में प्रातः 8 बजे स्वामी समर्थ जी का दुग्ध एवं पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। उसके पश्चात 9 बजे हवन यज्ञ आयोजन होगा। प्रातः 10 बजे बाबा का पालकी यात्रा निकलेगी। जिसके बाद महाआरती कर अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
4 व 5 नवंबर को यहां अन्नकूट-
शहर से 16 किमी दूर राजराजेश्वरी मां बड़ी बिजासनी के पावन धाम में 4 नवंबर को अन्नकूट महाप्रसादी 156 भोग का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार पुराना आरटीओ बैरियर स्थित लक्ष्मी माता मंदिर में 5 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे से अन्नकूट प्रसादी वितरण होगा।