बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेकर राष्ट्रीय एकता को सर्वाेपरि रखने का संकल्प लिया

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बड़वानी पर मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।
शपथ ग्रहण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने देश की एकता और अखंडता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र की शक्ति उसकी विविधता में निहित है। सभी पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय एकता को सर्वाेपरि रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर समाज में शांति एवं सद्भावना बनाए रखने और समाज में भाईचारे का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।