बड़वानी पुलिस ने प्रतिबंधित हिंगोट बनाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा
बड़वानी। पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री जगदीश डावर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर बड़वानी क्षेत्र में हिंगोट चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार और एसडीओपी श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना बड़वानी पुलिस द्वारा हिंगोट चलाने, बेचने और बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में, दिनांक 28.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर चुनाभट्टी बड़वानी में आरोपी सावन पिता सुनील मावी को प्रतिबंधित हिंगोट बनाते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पास से 22 नग बारूद से भरे हिंगोट, कुल कीमत 660 रुपये, बरामद किए गए। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 681/2024 के तहत धारा 288 बीएनएस और 5, 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। हिंगोट चलाने, बेचने और बनाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है।
विशेष भूमिका
निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक रविन्द्र चौकले, प्रधान आरक्षक 229 जगजोधसिंह, प्रधान आरक्षक 407 संदेश पांचाल, आरक्षक 279 चेतन, और आरक्षक 492 तारीक ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसकी सराहना की जाती है