मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; जीतू पटवारी की टीम में पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत बने प्रदेश महासचिव
सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी की है। इसमे सेंधवा के पूर्व विधायक ग्रूारसीलाल रावत को प्रदेष महासचिव बनाया गया है। बता दे जीतू पटवारी ने अपनी टीम में करीब 88 लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। शनिवार देर शाम को जारी हुई इस सूची में बड़वानी जिले के सेंधवा विधानसभा से पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत को जीतू पटवारी की टीम में जगह दी गई है। बता दे ग्यारसीलाल रावत सेंधवा से तीन बार के विधायक रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट गया था। उनके स्थान पर पार्टी ने युवा चेहरे मोंटू सोलंकी को मैदान में उतारा था। मोंटू सोलंकी ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराई थी।