भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था संबंधी ली जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को ग्वालियर में विमानतल पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों, जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा एवं श्री हितानंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
विमानतल पर संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण लालचंदानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।