भीकनगांव शिविर में 573 दिव्यांगजनों का किया गया पंजीयन
भीकनगांव, सत्याग्रह लाइव:- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह के निर्देशानुसार 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत भीकनगांव में सिकल सेल/दिव्यांग प्रमाण-पत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 573 दिव्यांगजनों के पंजीयन किए गए। जिसमें सिकल सेल प्रमाण-पत्र 06, दिव्यांग प्रमाण-पत्र 345 एवं यूडीआईडी कार्ड 57 जनरेट किये गये हैं।
शिविर में मेडिकल बोर्ड के डॉ. संस्कृति सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. मयंक पाटीदार मेडिकल विशेषज्ञ, डॉ. आशा बडोले शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. विजय पाटीदार साईकॉलोजिस्ट, डॉ. अशोक वास्के हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. रितेश गुर्जर मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ. दिलीप अवास्या नाक-कान एवं गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. विवेक पाटिल ऑडियोलॉजिस्ट एवं डॉ. मनीषा बांदोकर साईकोलॉजी विशेषज्ञ एवं सरदार रावत अध्यक्ष, दिनेश जायसवाल उपाध्यक्ष, शांतिलाल मुकाती, विरेन्द्र मण्डलोई, जनपद सदस्य, भीकनगांव एसडीएम आकांक्षा (करोठिया) अग्रवाल, भीकनगांव जनपद सीईओ पूजा मालाकार सैनी, विजय वर्मा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, दादूराम यादव खण्ड पंचायत अधिकारी, पंकज अजनार समग्र अधिकारी, सुशील दुबे एडीईओ, कैलाश यादव, सहायक, सुनिल पवार, सहायक ग्रेड-03, नगर परिषद भीकनगांव के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मोबिलायजर्स एवं सम्पूर्ण जनपद अमला शिविर में उपस्थित रहा।