अलीराजपुर; अनाज व्यापारी को से मारपीट कर लाखों की लूट,
- बोरी से दो किमी दूर रतनपुरा में हुई वारदात, आरोपी हुए फरार
अलीराजपुर (बोरी) विजय मालवी।
बाजार करने आ रहे व्यापारी के साथ लूट की वारदात हो गई। वारदात बुधवार सुबह बोरी से करीब दो किमी दूर रतनपुरा में हुई। जानकारी के अनुसार अनाज व्यापारी जगदीश पिता हीरालाल राठौड़ निवासी राणापुर बाजार करने के लिए बोलेरो पिकअप से बोरी आ रहे थे। तभी राणापुर रोड पर रतनपुरा में एक स्पीड ब्रेकर पर वाहन की गति धीमी हुई तो तीन मोटरसाइकिल पर आए आठ से नौ बदमाशों ने उन्हें रोककर लूट लिया। उन्हें पत्थर भी मारे और जिस रास्ते से आए थे, उसी पर वापस भाग गए। व्यापारी के पास से बदमाशों ने 5 लाख 60 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
10 दिन पहले हुई चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने अब तक नहीं लिखी
बोरी के पटलिया मोहल्ला निवासी दिलीप कुमार जैन के यहां पर 14-15 अक्टूबर की रात चोरी की वारदात हुई थी। चोरों ने चार दरवाजे तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के समय परिवार के सदस्य सूरत गए हुए थे और घर पर सिर्फ नौकर ही था। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया था। पीड़ित द्वारा थाना प्रभारी आरआर बड़ोले को सीसी टीवी फुटेज उपलब्ध कराए थे, इसके बावजूद थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की। मामले में एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोतों की मदद से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले और रैकी करने वाले अलग-अलग समूह में थे।