मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; ग्राम चाटली और जोगवाड़ा के ग्रामवासियों ने दो स्थान पर लगाए सीसीटीवी कैमरे, एसपी ने दी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं

सेंधवा। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, प्रधान आरक्षक 103 मकसूद खान द्वारा ग्राम चाटली और जोगवाड़ा के ग्रामीणों को जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया गया था। जिस पर महेंद्र कुमार निवासी ग्राम चाटली द्वारा
ग्राम चाटली में रामदेव किराना बस स्टैंड तिराहा पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। वहीं ग्राम जोगवाड़ा में सहायक उप निरीक्षक संजीव पाटिल के प्रयास के तहत ग्राम निवासी राकेश पाटीदार द्वारा जोगवाड़ा में बस स्टैंड रोड पर एकसी सीटीटीवी कैमरा लगवाया गया।

ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने उक्त सराहनीय उपलब्धि पर ग्राम चाटली एवं ग्राम जोगवाड़ा के ग्रामवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस उपलब्धि हेतु सतत प्रयत्नशील रहने वाले एसडीओपी सेंधवा श्री कमल चौहान ,थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण श्री दिलीप पूरी की प्रशंसा की है।

अपराधियों पर अंकुश-
पुलिस कप्तान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा जहां एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीवी फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है। ग्राम चाटली और जोगवाडा का यह प्रयास ज़िले के नागरिकों को ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा।

51 सीसीटीवी कैमरा स्थापित-
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में ज़िला बड़वानी में 1 अक्तूबर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा ज़िले की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक ज़िले में कुल 51 सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं। आम जनों की सुरक्षा हेतु बड़वानी पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!