सेंधवा; नगर विमानन मंत्री ने कहा आर्य को लिखा पत्र, बड़वानी में हवाई अड्डा बनाने के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भेजे, हम तैयार
सेंधवा। बड़वानी जिले में हवाई अड्डा बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अजजा आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने करीब डेढ़ माह पहले नागर विमानन विभाग को पत्र लिखा था। जिसका जवाब मिला है। इसमें नगर विमानन मंत्री ने कहा है कि बडवनी जिले में हवाई अड्डा बनाने को लेकर यदि राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजा जाता है तो इस पर काम शुरू हो सकता है। जिस पर अजजा आयोग अध्यक्ष्ज्ञ
अंतरसिंह आर्य ने सीएम को पत्र लिख कर मांग की है कि राज्य सरकार नागर विमानन विभाग को प्रस्ताव भेजे कि बडवानी जिले में हवाई अड्डा बनाया जाए।
सीएम को लिखे पत्र में आर्य ने कहा कि बड़वानी जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां आवागमन के लिए सड़क मार्ग ही उपलब्ध है। क्षेत्र में कपास का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है। यहां से कपास बड़े शहरों सहित विदेशों में भी एक्सपोर्ट होता है।
बड़वानी जिला धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन सहित महाराष्ट्र और गुजरात राज्य की सीमाओं से लगा है। यहां आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की अत्यंत आवश्यकता है। जिसके लिए क्षेत्र के लोग हवाई अड्डे की लगातार मांग कर रहे हैं। उन्होंने हवाई अड्डा बनाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर नागर विमानन मंत्रालय को भेजने का अनुरोध किया है।
ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा नीति के तहत विचार होगा-
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि अंतर सिंह आर्य ने हवाई अड्डा बनाने के लिए प्रधानमंत्री और नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजपुरा को पत्र लिखा था। इसके जवाबी पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय को बड़वानी में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
जब भी किसी हवाई अड्डा, विकासकर्ता या संबंध राज्य सरकार से बड़वानी में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा स्थापित करने के विषय में कोई प्रस्ताव प्राप्त होगा तो उस पर ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा नीति 2008 के प्रावधानों के अनुसार विचार किया जाएगा।