खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। तहसीलदार ने एकता महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार राशन दुकान का किया निरीक्षण,,,हितग्राहियों को नहीं मिल रही थी पर्ची…
कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह तहसीलदार ने अपने अमले के साथ बुधवार को जाट मोहल्ला स्थित एकता महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित पर औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने हितग्राहियों से दुकान से संबंधित समस्याओं को लेकर जानकारी ली।
इसके बाद उन्हें पता चला कि हितग्राहियों को राशन मिलने के साथ मिलने वाली पर्ची नहीं दी जा रही हैं। तहसीलदार शिवराम कनासे ने जब पर्ची नहीं देने को लेकर जानकारी ली तो पता चला कि संचालक द्वारा यहां बीते करीबन डेढ़ माह से मशीन खराब होने के चलते पर्चियां नहीं दी जा रही थी।
इस पर कनासे ने फटकार लगाते हुए अगले चार दिनों में मशीन को ठीक कराकर हितग्राहियों को पर्चियां देने के आदेश दिए। इस दौरान दल द्वारा राशन दुकान का स्टाॅक भी जांच कर मिलाया गया।