बड़वाह। एसडीएम, एसडीओपी ने पटाखा दुकानों एवं कारखानों का किया निरीक्षण,,,सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश…
कपिल वर्मा बड़वाह। दशहरे पर्व के बाद अब दीवाली के नजदीक आने के बाद प्रशासनिक सक्रिय हैं। दुकानदारों, ग्राहकों एवं आस पास के रहवासियों की सुरक्षा को लेकर एसडीएम प्रताप कुमार अगास्या, तहसीलदार शिवराम कनासे, एसडीओपी अर्चना रावत एवं थाना प्रभारी शिवराम कनासे शहर से लगे ग्राम अगरवाड़ा स्थित फटाखा दुकान एवं अन्य गोदामों का बुधवार को निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकान एवं गोदामों के आवश्यक दस्तावेज जांचे। इसी के साथ अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों पर सुरक्षा को लेकर कमी पाई गई। जिसे अधिकारियों ने जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि आगामी त्योहारों को लेकर लगातार पटाखों दुकानों की जांच की गई। जिसमे दुकान संचालकों के लाइसेंस, फायर सेफ्टी एवं दुकान के रखरखाव की जांच की गई।