सेेधवा; मुख्य मार्गों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर कलेक्टर-एसपी ने किया सीएमओ चौधरी को सम्मानित
सेेधवा। पुलिस अधीक्षक बड़वानी द्वारा जारी आपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत थाना सेंधवा शहर क्षेत्र में अपराधांे की रोकथाम हेतु सीसीटीवी कैमरे स्वेच्छापूर्वक स्थापित कर पुलिस विभाग को सहयोग प्रदान करने के लिए सेंधवा नगर पालिका के सीएमओ मधु चौधरी को कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग और पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
एसपी ने कहा कि नपा सीएमओ द्वारा समूचे षहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए किए गए कार्य के चलते आपका यह कृत्य निश्चित तौर पर आगामी दिनों में अपराधों को रोकथाम हेतु प्रभावी सिद्ध होगा। नगर पालिका द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से नगर में 46 सीसी टीवी कैमरे लगाएं गए है, जो नगर के महत्वपूर्ण मार्ग व जुलूस मार्ग पर केमरे लगा कर नगर की सुरक्षा हेतु पैनी नजर रखने में सहायक होगी। नपा द्वारा किए कार्य से प्रभावित होकर जिला कलेक्टर, एसपी व एसडीओपी ने नपा द्वारा आपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत सीएमओ मधु चौधरी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । इस उपलब्धि पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने सीएमओ को बधाई देते हुए कहा की नगर के विकास के साथ साथ नपा का भी दायित्व बनता है की नगरवासियों की सुरक्षा, सुविधा का भी ध्यान रखे । हम नगर हित में सार्थक पहल करते हुए विकास को गति प्रदान कर रहे है ।