बड़वाह। पुलिस ने डिप्टी रेंजर पर हमला करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार …

कपिल वर्मा बड़वाह। पुलिस ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर अरविन्द सेंगर मोटर साइकिल से हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया हैं। यह घटना वन परिक्षेत्र के सुलगांव रोड़ पर माल वाली घाटी के पास सुबह के समय सुलगांव तरफ से एक मोटर सायकल पर दो व्यक्ति सवार होकर लकड़ियां एवं शराब रखकर ले जाने के दौरान उन्हें रोकने पर डिप्टी रेंजर के ऊपर मोटर सायकल चड़ाकर हमला कर भाग गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर बड़वाह थाने पर अपराध दर्ज किया गया। थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया की मामले मे विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर 8 अक्टूबर को आरोपी रघुनाथ उर्फ गोलु पिता पुरण कनासे (31) व श्यामु पिता ददु कनासे (26) साल दोनों निवासी ग्राम सुलगांव को अभिरक्षा में लेकर फरियादी द्वारा पहचान ने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया हैं। प्रकरण में वन परिक्षेत्र वन अधिनियम के तहत उक्त मोटर सायकल, लकड़ियां एवं शराब जप्त की गई है। उक्त मोटर सायकल बैड़िया क्षेत्र से चुराई गई है जिस संबंध मे थाना बेड़ियां को सूचना दी गई है। आरोपी को न्यायालय पेश कर बड़वाह सब जेल भेज दिया गया।