सेंधवा; राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई

सेंधवा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर डाक बंगला रोड स्थित कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित कांग्रेस जनों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत, लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी एवं समाज सेवी पोरलाल खरते, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सेंधवा राजेंद्र गाड़वे ने दोनों महान विभूतियों के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। सभी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा देश की आजादी, उन्नति एवं प्रगति के लिए किए गए कार्यों के बारे में उपस्थित कांग्रेस जनों को विस्तार से बताया।
उक्त कार्यक्रम में पार्षद कयूम शेख, पार्षद वाली शेख, वरिष्ठ नेता नानालाल बुद्धदेव, संजय गुप्ता, फिरोज मंसूरी, सुरेश तेलुगू, प्रशांत सेन, महेन्द्र सैनानी, गोरख राठौर, फिरोज खान, कलीम शेख, राजा शेख, महेंद्र सेनानी, शांतिलाल डूडवे पांजरिया, कुंवर सिंह सोलंकी पलासपानी, संदीप सिंगोरिया, अमन सिंगोरिया लवाणी, घनश्याम वारूले(जुलु अप्पा), संजय भादले झिरीजामली आदि अन्य कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रिंस शर्मा के द्वारा किया गया ।