सेंधवा; महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर न्यायालय परिसर की सफाई

सेंधवा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एव मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बडवानी महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन मे द्वितीय जिला एव अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सेंधवा आदेश कुमार मालवीय ,न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा शुभम मोदी,न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा नगिना मरावी,अभिभाषक संघ सेंधवा के सदस्यों एवं न्यायालयीन कर्मचारियों के द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर न्यायालय परिसर में झाड़ू लगा कर पूरे परिसर की सफाई की गई। कार्यकर्म से पूर्व उपस्थित न्यायाधीशों, अभिभाषक संघ के सदस्यों एव न्यायालयीन कर्मचारियों के द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते करते हुए न्यायाधीशगणों के द्वारा महात्मा गांधी के जीवन एवं साफ सफाई के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने घर, कार्यस्थल के आसपास उचित सफाई रखें। कूड़ा कचरा यहां वहां न फेके। कचरे को निर्धारित स्थान पर ही डाले। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे तो पूरा क्षेत्र साफ एवं स्वच्छ रहेगा। सभी स्वस्थ्य रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सेंधवा आदेश कुमार मालवीय, न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा शुभम मोदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा नगिना मरावी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, सचिव अश्विनी शर्मा, सह सचिव अतुल मंडलोई, पूर्व अध्यक्ष श्याम एकड़ी, ओमप्रकाश जोशी, संतोष सोनी, कैलाश तारोले, प्रिन्स शर्मा आदि अन्य अभिभाषक एवं न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

