खरगोन
नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने महात्मा गांधी की जयंती मनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

सत्याग्रह लाइव, भीकनगांव:- नेहरू युवा केंद्र खरगोन के द्वारा भीकनगांव विकासखंड में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छता को स्वभाव में लाने तथा स्वच्छता को संस्कार के रूप में अपनाने के लिए जिला समन्वयक पंकज गोस्वामी के निर्देशन में भीकनगांव गणेश युवा मंडल अध्यक्ष अर्पित जायसवाल, विकासखंड के युवा मंडल और महिला मंडल के सहयोग से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जन्म जयंती मनाई गई। महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान में सहभागिता की और स्वच्छता की शपथ दिलाई।
