बड़वाह। महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट एवं दीवाल फोड़ कर हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…भेजा जेल…
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240927-WA0027-1-780x470.jpg)
कपिल वर्मा बड़वाह। शहर के बजरंग घाट स्थित घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर लूट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया हैं। इसी के साथ बजरंग घाट के एक मकान के दीवाल फोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। दोनों घटनाओं का मास्टरमाइंड चंदन उर्फ रम्मु एवं अन्य साथियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
घटना 15 मार्च 2023 की थी, जब महिला अपने घर पर अकेली थी। तभी अचानक तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांध कर आए। तीनों बदमाशों ने मेरे मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद उन्होंने मेरे हाथ व पैर बांध कर घर में रखे नगदी एवं ज्वेलरी लेकर भाग निकले थे। जिसकी सूचना बड़वाह पुलिस थाने पर दी गई।
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया की 15 मार्च 23 को बजरंग घाट बड़वाह निवासी महिला ने बड़वाह थाने पर पहुंच कर सूचना दी थी कि, दोपहर करीबन 12 बजे जब वह घर मे अकेली थी तब तीन लड़के उसके घर मे घुस गए एवं उसके ऊपर कपड़ा डाल कर दिया एवं कान में पहने सोने के टाप्स व गले से सोने का मंगलसूत्र खिच लिया एवं घर की अलमारी का लॉकर भी तोड़ दिया और ज्वेलरी लेकर वहां से भाग गए।
महिला के रिपोर्ट पर बड़वाह थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश पतारसी के लिए थाना बड़वाह से पुलिस टीम को लगाया गया। पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र मे मुखबिरों को सक्रिय कर घटना में आरोपियों की जानकारी के लिए लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बजरंग घाट में हुई लूट कि घटना चंदन उर्फ रम्मु पिता रमेश वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी।
मुखबिर कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर चंदन उर्फ रम्मु को बड़वाह थाने लाया गया। जहां उससे सख्ती व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कि गई। जिसमे चंदन उर्फ रम्मु ने अपने साथी योगेश उर्फ गुल्ला, नाटु मुसलमान उक्त लूट कि घटना को करना स्वीकार किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा रमेश उर्फ रम्मु वर्मा से प्राप्त जानकारी के आधार पर उसके साथी योगेश उर्फ गुल्ला, नाटु मुसलमान को भी इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों के कब्जे से लूट का कुछ माल बरामद हुआ है एवं शेष बचा माल की जप्ती के लिए आरोपीयों का पुलिस रिमांड पर लिया गया।
मास्टर माइंड आरोपी ने दीवाल फोड़कर की चोरी को कबूला ———— पुलिस की रिमांड में लिए गए मास्टर माइंड चंदन उर्फ रम्मु से संपत्ति संबंधी अन्य मामलों मे पूछताछ करने पर उसने अपने तीन अन्य साथी संजय उर्फ संजू, सतीश उर्फ रुखड़िया व बाटु उर्फ गोपी के साथ मिलकर जनवरी में टावर बैड़ी के घर की दिवाल फोड़कर घर में से चोरी करने कि घटना को करना भी स्वीकार किया। जिसमे थाना बड़वाह में अन्य तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में मोहरसिंह बघेल, अजय कुमार झा, अजेश जायसवाल, कपिल अहिरवार, योगेश शिन्दे, कैलाश चौहान, सुर्या रघुवंशी, विनोद कुमार यादव, राहुल गुर्जर, रवि यादव, दीपक तोमर, अमर कुशवाह, शिवेन्द्र राजावत, प्रकाश दांगी व अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
लूट के गिरफ्तार आरोपियों के नाम ——- 1. चंदन पिता रमेश उर्फ रम्मु वर्मा जाति कहार (19) निवासी मजार के सामने टावरबैडी बडवाह 2. नाटु उर्फ तोहित पिता रसीद खान (22) निवासी आदर्श नगर बड़वाह 3. योगेश उर्फ गुल्ला पिता रामेश्वर मालवीय (25) निवासी नूर नगर बड़वाह
चोरी के गिरफ्तार आरोपियों के नाम ————— 1. चंदन पिता रमेश उर्फ रम्मु वर्मा (19) वर्ष निवासी बडवाह 2. संजय उर्फ संजू पिता कालु ओछानिया निवासी बड़वाह, 3. सतीश पिता कालु उर्फ रुखड़िया रघुवंशी निवासी बड़वाह, 4. बाटु उर्फ गोपी पिता गबरू जमरा निवासी बड़वाह
गिरफ्तार आरोपियों पर कितने आपराधिक रिकार्ड हैं दर्ज ———— (1)चंदन पिता रमेश उर्फ रम्मु वर्मा पर सात प्रकरण दर्ज हैं। (2) नाटु उर्फ तोहित पिता रसीद खान पर तीन अपराध पंजीबद्ध हैं। (3) योगेश उर्फ गुल्ला पिता रामेश्वर मालवीय पर छः अपराध पंजीबद्ध हैं। (4) संजय उर्फ संजू पिता कालु ओछानिया पर एक, (5) सतीश पिता कालु उर्फ रुखड़िया रघुवंशी पर एक आपराधिक रिकार्ड। (6) बाटु उर्फ गोपी पिता गबरू जमरा पर दो प्रकरण दर्ज हैं रिकार्ड हैं