उज्जैन; महाकाल मंदिर के पास हादसा, दीवार गिरी, दो की मौत, सीएम ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणा
उज्जैन। तेज बारिश के कारण शुक्रवार शाम महाकाल मंदिर के पास महाराजवाड़ा से बड़े गणेश मंदिर होकर हरसिद्धि की तरफ जाने वाली सड़क किनारे की दीवार गिर गई ।
हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों में जयसिंहपुरा निवासी फरीन राठौर और एक शिवशक्ति नगर निवासी अजय शामिल हैं। वहीं घायल शारदा बाई (उम्र 40)और रूही उम्र (3) को बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर रेफर किया गया है घटना स्थल के पास ही महाकाल मंदिर का गेट नंबर चार है। बता दें कि महाकाल फेज 2 में महाराजवाड़ा स्कूल को रिनोवेट का काम चल रहा था। हादसा शुक्रवार शाम को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास हुआ। यहां एक दीवार ढह गई। जिसके मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक महिला और 3 साल की मासूम को इंदौर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। तेज बारिश के बीच ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
दीवार के पास खड़े थे लोग
घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बहुत तेज बारिश हो रही थी, हम छाता लेकर गेट नंबर 4 पर खड़े हुए थे. तभी अचानक दीवार गिर गई जिसमें दो महिला और एक बच्चा दीवार के नीचे दब गए थे. दीवार गिरने के कारण और कितने श्रद्धालु घायल हुए इसकी जानकारी महिला को नहीं है.
सीएम ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणा- घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रूपये तथा घायलों को 50,000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।