सेंधवा; बहुउद्देशीय सहकारी समिति चाचारियापाटी की वार्षिक आमसभासंपन्न
सेंधवा। बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित चाचारियापाटी की वार्षिक आमसभा शुक्रवार को संस्था प्रशासक श्री मंगल मंगल सिंह मुवेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पूर्व अध्यक्ष कैलाश मालवीय, जयंती पटेल, लक्ष्मण सिंह सोलंकी, चंपालाल डावर, ईलाम सिंह सोलंकी, नानूराम डावर, पन्नालाल सेनानी, परशराम सेनानी, कैलाश मोरे, विधायक प्रतिनिधि किशन अलावे, शाखा चाचारियापाटी शाखा प्रबंधक अब्दुल राशिक मंसूरी, धनोरा शाखा प्रबंधक अनिल मालाकार, खुरमाबाद समिति प्रबंधक चंद्रकांत चौहान, धनोरा समिति प्रबंधक प्रहलाद पवार, झिरी जामली समिति प्रबंधक अनिल अग्रवाल, समिति के किसान भाई उपस्थिति रहे। समिति मैनेजर राव जी खरते पूर्व अध्यक्ष के द्वारा सर्वप्रथम सरस्वतीजी की पूजन कर आम सभा की कार्रवाई प्रारंभ की गई। आमसभा का संचालन संस्था सहायक गुमान सिंह बर्डे द्वारा किया गया। जिसमें वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा एवं गत वर्ष कम अधिक राशि की बजट स्वीकृति ली गई। आगामी वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया। जिसमें 3.00 लाख लाभ का लक्ष्य रखा गया है। संस्था के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में आभार डोंगर सिंह ठकराले द्वारा व्यक्त किया गया।