बड़वानी ; इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में चयनित छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
बड़वानी; संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में बड़वानी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीला चौहान के नेतृत्व मे माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-24 में जिले की प्राविण्य सूची में चयनित छात्र-छात्राओं को आयुक्त के द्वारा सम्मानित किया गया ।
उक्त सम्मान समारोह में बड़वानी जिले के नीट के आठ बच्चे जनजाति विभाग द्वारा संचालित विद्यालय से चयनित, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा 2023-2024 में जिले में प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थी, 10वी में तीन ,12 वी में पांच बच्चों को इंदौर के प्रीतम लाल दुआ सभागृह में आयुक्त श्री दीपक सिंह, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर श्री अरविंद सिंह, उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग इंदौर संभाग श्री बृजेश कुमार पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के शिक्षक श्री ओमप्रकाश उज्जवालिया, श्रीमती अनीता चोयल श्री संदीप आर्य तथा बच्चे उपस्थित थे