सेंधवा; वरला पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार

-1 किलो 970 ग्राम सुखा गांजा 19700 रुपये किमती जब्त।
सेंधवा। वरला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गांजा तस्करी करते पकड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई में मोटरसाइकिल भी जब्त की है। वरला थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये हुए रोड पर घेराबंदी कर एक मोटरसाइकिल से आ रहे 2 लड़कों को रोका। इस पर पीछे बैठा लड़का पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल से कूद कर खेतों में भाग गया। दूसरे लड़के को पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास के एक काले रंग के बैग में एक पारदर्शी थैली में सूखा गांजा होना पाया। जिसका तोल करने पर पर 1 किलो 950 ग्राम होना पाया गया। आरोपी ने अपना नाम दीपेश पिता शिवप्रसाद ठाकुर उम्र 24 निवासी ग्राम हिरणपुरा थाना सुवातला जिला नरसिंगपुर का बताया। वहीं फरार आरोपी का नाम राहुल राजपूत निवासी सलामतपुर सांची जिला रायसेन का होना बताया। पुलिस ने उक्त सूखा गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होंडा लिवो कीमती 60 हजार रूपये जब्त की। वहीं आरोपी दीपेश को गिरफ्तार कर उसके विरूध्द एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ खरिदने व बैचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

कार्रवाई में यह रहे शामिल-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक माधवसिंह ठाकुर, उप निरी विकाश बेनल, उनि रितेश खत्री (साइबर सेल), कार्यवाहक उनि प्रकाश राय, सउनि महेंद्रसिंह चौहान, प्रआर योगेश पाटिल (साइबर सेल), प्रआर. गजेंद्र यादव, आर धर्मेंद्र वर्मा, आर राहुल सोलंकी, आर राहुल पाटीदार, आर बलीराम अछाले, आर आत्माराम निगोले की सराहनीय भूमिका रही।