बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी उचित मूल्य दुकानों से अब राशन चालू माह की अंतिम तारीख तक ही मिलेगा

बड़वानी सत्याग्रह लाइव। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण करने में एक बड़ा बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार जिले में संचालित कुल 491 उचित मूल्य दुकानों में शामिल 269843 परिवार एवं 1264007 हितग्राहियों को प्रत्येक माह 01 तारीख से माह की अंतिम तारीख तक ही राशन वितरण होगा।

इसके पहले जो व्यवस्था थी उसके अनुसार हितग्राही चालू माह में राशन नहीं ले पाते थे, उसको अगले माह की 10 तारीख तक पीओएस मशीन से लेने का प्रावधान था, जिसे अब भारत सरकार द्वारा समाप्त करते हुए मासिक कर दिया गया है। अगले माह तक वितरण चलने की व्यवस्था के कारण मासिक आवंटन के अनुसार भण्डारण, आवंटन जारी करने एवं उठाव करने में जिले एवं शासन स्तर पर कठिनाईया आ रही थी, जिसके कारण अगले माह तक वितरण जारी रखने की व्यवस्था को बंद किया गया है।

अतः जिले के समस्त पात्र परिवारों से अपील की जाती है, की वे प्रत्येक माह पात्रतानुसार राशन अपनी उचित मूल्य दुकानों से माह की अंतिम तारीख तक प्राप्त कर ले, माह के पश्चात वितरण बंद होने से हितग्राही को राशन का वितरण नही किया जायेगा।

हितग्राही को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचएव मुवेल के मोबाईल नंबर 9893431878 या सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री दयाराम चौहान के मोबाईल नम्बर 8319735248 पर संपर्क कर सकते है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!