सेंधवा
ओंकारेश्वर में जनजातीय भगत महाराज सम्मेलन में शामिल होने जा रहे संतों का स्वागत

सेंधवा। ओंकारेश्वर में जनजातीय भगत महाराज सम्मेलन में शामिल होने जा रहे संतों का शहर स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय पर स्वागत किया गया। सेंधवा जिले के संत महंत खुमसिंग महाराज धवली, पुंडलिक महाराज सोलवन, रामेश्वर महाराज ओझर, सचिन महाराज पीपलोद, जदा महाराज मरदाई, सुखलाल महाराज बड़गांव का पुष्पमाला और केशरिया दुपट्टे से स्वागत किया गया। सभी संत धर्म जागरण समन्वय मालवा प्रांत द्वारा आयोजित भगत महाराज सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे है। बता दे हिंदू धर्म संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन हेतु ग्राम-ग्राम में धर्म जागरण और जनजाति समाज में हिंदू धर्म की अलख जगाने के लिए ओंकारेश्वर में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।