सेंधवा; हमे घर की तरह ही सार्वजनिक स्थल, गली मोहल्ले को भी स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी-आर्य
सेंधवा। जिस तरह हम अपने घर को स्वच्छ व साफ रखते है उसी तरह हमे स्वच्छता के लिए सार्वजनिक स्थल, गली मोहल्ले को भी स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी । हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी इसी मिशन को बढ़ावा देकर देश में स्वच्छ भारत का निर्माण की ओर अग्रसर है । उक्त बात अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत सेंधवा शहर मे स्वछता अभियान के दौरान सिविल हॉस्पिटल मे नपा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम में व्यक्त किए ।आर्य ने स्वच्छता की भी शपथ दिलाते हुए श्रमदान भी किया ।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत सिविल अस्पताल में नपा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया। जिसमे अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंतरसिंह आर्य, नपा अध्यक्ष श्रीमती बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, जनपद अध्यक्ष लता पटेल, परिषद के पार्षदगण, भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल अधिकारीगण एसडीएम श्री आशीष, तहसीलदार श्री मनीष पांडे, सीएमओ श्री मधु चौधरी ने साफ-सफाई कर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया । इस दौरान अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।
96 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया- स्वच्छता पाखावडा के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 96 मकानों के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया । इस दौरान आर्य ने हितग्राही से चर्चा कर पूछा की पूर्व में मकान की क्या स्थिति थी उन्होंने बताया की मकान कच्चा होकर बरसात में पानी छत से टपकता था। अब पक्का मकान बनने से बारिश में छत से पानी नही टपकेगा । हमारा सपना मोदीजी ने पूरा कर दिया ।
पौधरोपण किया – नपा द्वारा एक पेड़ मां के नाम से जामली स्थित एकलव्य विद्यालय परिसर मे पौधा रोपण किया। इस दौरान आर्य ने वहा के प्राचार्य व होस्टल अधीक्षक से बात करते हुए कहा की आज हमने यहां पोधा रोपण किया है। इसकी देख रेख की जवाबदारी आप लोगो की है। दूसरी बार में आउंगा तो मैं यह देखूंगा । आप भी यह संदेश विद्यार्थियों के माध्यम से उनके पालक तक पहुंचाए की एक पेड़ अपने माता पिता के नाम से जरूर लगावे ।