आरोग्य केंद्रों पर सीएचओ की लगातार अनुपस्थिति ; उपस्थिति दर्शा कर ले रहे वेतन
बाग (संजय देपाले)। सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आरोग्य केंद्रों का निर्माण करवा कर इन केंद्रों पर सी एच ओ को नियुक्त किया है लेकिन अधिकांश आरोग्य केंद्रों पर सीएचओ के लगातार नदारद रहने से टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु ग्रामीण परेशानी उठा रहे है ।
ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के अनुसार स्थिति इतनी बिगड़ी हुई है कि कुछ स्वाथ्य केंद्रों पर कई महीनों से ताले लगे हुए है वहीं सीएचओ बकायदा फर्जी उपस्थिति दर्शा कर वेतन प्राप्त कर रहे है । केंद्रों पर ड्यूटी देने हेतु सीबीएम ओ के प्रेषित नोटिस का कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा है ।
बाग के समीप ग्राम खेरवा के जनप्रतिनिधि आकाश रावत और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहां का आरोग्य केंद्र कई महीनों से बंद है । यहां नियुक्त महिला डॉक्टर पिछले सप्ताह आई थी । गांव में महिलाओं के टीकाकरण , टीटी टीका , इलाज के लिए परेशानी हो रही है । प्रत्येक 14 तारीख को स्वास्थ्य मेले के आयोजन के निरीक्षण के लिए स्वास्थ्यकर्मी सुमेरसिंह कनेल के खेरवा पहुंचने पर स्वास्थ्य केंद्र पर ताले बंद पाए गए।
दर्शाई जा रही फर्जी उपस्थिति
जनपद सदस्य स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष समरथ गहलोत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा देने में नाकाम रहे है ।सीबीएमओ मात्र नोटिस देकर कर्तव्य पूरा कर रहे है । लगातार अनुपस्थित सीएचओ वेतन कैसे प्राप्त कर रहे है जांच का विषय है । ग्राम पाडल्या , खेरवा , जामला , खनीअम्बा, जामनीयापूरा , घटबोरी , चिचवा, टकारी,आदि गावों के जनप्रतिनिधियों ने गांव के आरोग्य केंद्रों पर सीएचओ के नही आने की शिकायत सीबीएमओ से करने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
नोटिस देकर मांगा जवाब
इस मामले में सीबीएमओ डॉ राजेंद्र वर्मा ने कहा कि ग्रामीण आरोग्य केंद्रों पर पदस्थ सी एच ओ के नही जाने की शिकायतें मिल रही है । ग्राम खनीअम्बा , खेरवा, जामला , जामनियापुरा के सी एच ओ के वेतन काटने और फर्जी उपस्थिति दर्ज करने पर कार्रवाई के लिए नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है ।मामला उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ।
इनका कहना है-
बाग ब्लॉक में सी एच ओ के ड्यूटी पर नहीं जाने पर वेतन काटने का अधिकार बी एम ओ को है । फर्जी उपस्थिति पर बाग से प्रकरण आने पर कार्रवाई ले जाएगी।-एनएस गहलोत , सीएमएचओ धार