सेंधवा में 10 दिवसीय गणेशोत्सव में हो रहे अलग-अलग आयोजन
सेंधवा। नगर में दस दिवसीय गणेश उत्सव के तहत प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु नगर के पंडालों में पहुंच कर दर्शन लाभ ले रहे है। वहीं कॉलोनियों व गलियों में विराजित गणेश पंडाल में विभिन्न प्रतियोगिता व मनोरंजन कर प्रसादी का वितरण किया जा रहा हैं। वहीं नगर में गणेश उत्सव को लेकर रात्रि 8 बजे से दर्शनार्थियों की सड़कों पर चहल पहल देखी जा रही है। बड़ी संख्या में दर्शनार्थी नगर के गणेश पंडाल पहुंचकर झांकियों को निहार कर सेल्फी लेकर प्रसाद भी ग्रहण कर दर्शन लाभ ले रहे। शहर के दिनेशगंज दारूगोदाम क्षेत्र में पूणे के श्री दगडू गणेश पंडाल बड़ा आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन शाम को भजनों पर रास लीला की प्रस्तुती दी जा रही है। वहीं शहर के कुछ गणेश पंडाल में श्रद्धालु को नाश्ता कराया जा रहा है। प्रतिदिन बदल-बदल कर नाश्ता दिया जा रहा है। कभी आलू बड़ा, कचोरी, पोहा, अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। वहीं कॉलोनियों व गलियों में विराजित गणेश पंडाल में कॉलोनी निवासी एकत्रित होकर पूजा अर्चना के साथ खेलकूद, प्रतियोगिता मनोरंजन कार्यक्रम कर आयोजित कर त्योहार मना रहे हैं। शहर की अग्रवाल कॉलोनी में चैतन्य महादेव मन्दिर पर गणेश उत्सव के तहत कॉलोनी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके चलते कॉलोनी की महिलाओं ने मराठी टीम में पोशाक पहनकर गणेश आरती गाकर तंबोला खेला गया। बच्चों के लिए कई खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं रात्रि आरती के बाद प्रतिदिन महिला मंडल द्वारा भोजन व नाश्ता आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमे कॉलोनी के सभी महिला-पुरुष व बच्चे सम्मिलित हो रहे है।