बड़वाह। ओंकारेश्वर डैम के 18 गेटों से दस हजार क्यूमेक्स छोड़ा जा रहा पानी, नर्मदा में स्नान एवं नौका संचालन पर लगाया प्रतिबंध,,
कपिल वर्मा बड़वाह। एक बार फिर ऊपरी हिस्सों में लगातार बारिश के बाद ओंकारेश्वर का डैम के 18 गेट खोल दिए गए हैं। जिसकी मदद से करीब दस हजार क्यूमेक्स पानी निचले इलाकों में छोड़ा जा रहा हैं। बढ़ते नर्मदा का जलस्तर को लेकर बड़वाह के नावघाट खेड़ी स्थित दुकानें एवं घुमटियां को हटा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया हैं। वहीं नर्मदा के बढ़ता जल स्तर नर्मदा घाट स्थित साई मंदिर तक पहुंच गया गया। इस दौरान एसडीईआरफ़ टीम एवं स्थानीय गोताखोरों को भी अलर्ट कर दिया गया। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए घर पर स्नान एवं नाव संचालन पर प्रतिबंध कर दिया गया। थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया की ओंकारेश्वर डैम से दस हजार क्यूमेक्स पानी लगातार छोड़ा जा रहा हैं। जिसकी देखते हुए नावघाट खेड़ी स्थित घाटों पर स्नान एवं नौका संचालन दोनों प्रतिबंधित कर दिया गया। बढ़ते हुए जल स्तर को लेकर प्रशासन ने लोगों को घाटों से दूर रहने की अपील की हैं।