बड़वानी; लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स ने नेत्रदान की शपथ ली
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर में सिविल सर्जन डॉ. अनीता सिंगारे के मार्गदर्शन में लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा एवं लायन जितेंद्र जैन ने बताया कि नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत लायंस क्लब सदस्यों, जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स, स्टॉफ एवं ओपीडी मरीजों द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान करने की शपथ ली गई एवं साथ ही अन्य लोगो को भी नेत्रदान के प्रति जागरूक करने की शपथ ली गई ।
साथ ही अस्पताल स्टॉफ एवं अन्य लोगो द्वारा नेत्रदान के फॉर्म भी भरे गए । इस अवसर पर लायंस क्लब के लायन महेश शर्मा, लायन राम जाट, नेत्र विभाग के डॉ. आशीष सेन, डॉ. विमलेश चोयल, नेत्र सहायक अनिल राठौड़, रविन्द्र टेकाम एवं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स एवं स्टॉफ उपस्थित थे ।