बड़वानी; 34 मरीजो का होगा लैंस प्रत्यारोपण, लायंस क्लब के नेत्र शिविर में 122 मरीज अपनी आंखो की जॉच कराने आए
बड़वानी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे एवम् डॉ अनिता सिंगारे सिविल सर्जन जिला अस्पताल बड़वानी के मार्गदर्शन में लायंस क्लब बड़वानी सिटी ओर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में कल दिनांक 4 सितम्बर को चोइथराम नेत्रालय इन्दौर के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में बड़वानी जिले के अलावा धार, आलीराजपुर, खरगोन जिले से 122 नेत्र मरीज़ ईलाज कराने आए। उनमें से 34 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए जिन्हें लैंस प्रत्यारोपण हेतु इंदौर बस द्वारा भेजा गया है। सभी 34 मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण होगा ।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा जिला अस्पताल बड़वानी में आयोजित नेत्र शिविर में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा बड़वानी का भी सहरानीय सहयोग प्राप्त हुआ। एल आई सी के श्री ललित मोहन सक्सेना(इंदौर),शाखा प्रबंधक श्री श्याम कुमार गेडाम और प्रशासनिक अधिकारी श्री सुनील कुमार पुरोहित भी इस शिविर में उपस्थित रहे।
लायन राम जाट ने बताया कि डॉ आशीष सेन और नेत्र सहायक अनिल राठौड़, नेत्र सहायक रवींद्र टेकाम ने परीक्षण किया। तथा सिस्टर ज्योति बघेल एवम संजय भावसार ने ब्लड प्रेशर, शुगर की जॉच की। 34 मरीजों में 31 वयस्क और 3 छोटे बच्चों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा ।
लायन सचिन शर्मा ने कहा कि सभी मरीजों और उनके साथी को लायंस क्लब बड़वानी सिटी की और से भोजन कराया गया। नेत्र अस्पताल की तरफ से सभी मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण,दवाईंयां, चश्मे और चाय नाश्ता तथा भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। अगामी शिविर 18 सितम्बर को जिला चिकित्सालय बड़वानी में आयोजित किया जायेगा ।