खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। पिता की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, महाराष्ट्र के जालना मे काट रहा था फरारी,

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह थाना के अंतरग्रत आने वाले ग्राम चंदनपुरा खेड़ा में पिता रमेश बारेला को उसके दूसरे बेटे राहुल ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर मौके भाग गया था। जिसे बड़वाह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महाराष्ट्र के जालना ग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीओपी अर्चना रावत एवं थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया की हत्या की घटना के बाद से मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपी राहुल के बारे मे जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया व उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम के द्वारा बड़वाह के आस-पास व इन्दौर मे आरोपी के मिलने वाले हर संभावित स्थान पर दबिश दी गई।

लेकिन पुलिस टीम को कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए लगातार जारी प्रयासों के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि हत्या की घटना मे आरोपी राहुल रोहिलागढ़ जिला जालना महाराष्ट्र मे एक खेत में काम कर रहा हैं। इस सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम को रवाना कर आरोपी राहुल पिता रमेश बारेला उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम चंदनपुरा खेडा थाना बड़वाह को सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपी को पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया एवं उससे पूछताछ के आधार पर घटना मे प्रयुक्त की गई। कुल्हाड़ी एवं घटना के समय पहनी हुई स्वयं की शर्ट जिस पर भी खून लग गया था, उन्हे आरोपी की निशादेही पर जप्त किया गया है जिसके बाद आरोपी को माननीय न्यायालय बड़वाह पेश किया जाकर जेल भेजा दिया गया।

अजय कुमार झा, मोहरसिंह बघेल, रेणुका राठौर, अजेश जायसवाल, कपिल अहिरवार, कैलाश चौहान, शिवचरण कनाड़े, सुर्या रघुवंशी, राहुल गुर्जर, शिवेन्द्र राजावत, रवि यादव, विनोद यादव, विनोद जाटव, अमर कुशवाह, मुकेश कुशवाह, दीपक तोमर, एमआर संगीता बघेल एवं सायबर सेल खरगोन से उनि दीपक तलवारे, अभिलाष डोंगरे, सचिन चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!