बड़वानी; एसपी ने की अवैध फायर आर्म्स निर्माण, क्रय- विक्रय करने वाले सिकलीगरो के आपराधिक रिकॉर्ड की समीक्षा
- राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग में आगामी समय में आने वाले त्योहारों के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयार की रूपरेखा
बड़वानी। मंगलवार को पुलिस कप्तान बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान ऑपरेशन बेल टू जेल के तहत आदतन अपराधियों के जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही, “ऑपरेशन पवित्र” के तहत बॉण्ड ओवर उल्लंघन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। अवैध फायर आर्म्स निर्माण करने वाले सिकलीगरों के आपराधिक रिकार्ड की समीक्षा, दो-दो से अधिक अपराध वाले सिकलीगरो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये। साथ ही फायर आर्म्स के प्रकरणों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त प्रभावी बनाने व थानों के हवालात कक्ष को गस्त के दौरान चेकिंग करने हेतु दिए आवश्यक निर्देश, उच्च न्यायालय द्वारा प्रकरणों की केस डायरी तलब करने, संमस- वारंट जारी होने पर प्रभावी तामीली करने व अपीलीय प्रकरणों में जवाबदावा प्रस्तुत करने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आगामी दिनों में गणेश चतुर्थी, ईद मिलादुन्नबी व अनंत चतुर्दशी पर्व को लेकर क़ानून व्यवस्था की स्थिति पर भी ज़िला स्तरीय एक्शन प्लान बनाया गया ।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी सेंधवा, श्री कमल सिंह चौहान, डीएसपी महिला सुरक्षा, श्री महेश सुनैया, एसडीओपी राजपुर, आयुष अलावा डीएसपी अजाक, श्री जितेंद्र भास्कर व ऑफिस स्टाफ मौजूद रहे।