निर्माणाधीन संत सिंगाजी मंदिर की छत गिरने से 01 मजदूर की मौत, 05 गंभीर घायल
सत्याग्रह लाइव, खरगोन:- खरगोन मुख्यालय से करीब 30 कि.मी दूर बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम मोंगरगांव में निर्माणाधीन संत सिंगाजी मंदिर की छत उस समय अचानक भरभराकर गिर गई जब मजदूर मंदिर की छत के नीचे काम कर रहे थे। जिले में विगत 02 दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार शाम करीब 5 बजे अचानक मंदिर की छत गिरने से काम कर रहे मलवे में 06 मजदूर दब गए। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर मलवे में दबे हुए मजदूरों को बड़ी ही मशक्कत के बाद मलवे से बाहर निकाला। मलवे में दबने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई तथा 05 अन्य घायल गंभीर घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही भीकनगांव पुलिस अनुभाग के एसडीओपी राकेश आर्य मोंगरगांव पहुंचे तथा ग्रामीणों के साथ मलवे में दबे मजदूरों का रेस्क्यू करवाया तथा गंभीर घायल मजदूरों को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया।फिलहाल बिस्टान पुलिस घटना के कारणों की सुक्ष्मता से जांच कर रही है।