सेंधवा; हादसे में दो गाय की मौत के बाद 50 से अधिक गायों के गले में बांधे रेडियम बेल्ट, ताकि ना हो दुर्घटना
-रात के समय दुर्घटना का रहता है खतरा।
सेंधवा। शहर की सड़कों पर रात में बैठने वाले मवेशियों को दुर्घटना से बचाने और उनसे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर युवाओं ने मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधे हैं। देसी गोरक्षण संवर्धन समिति के प्रांत कोषाध्यक्ष और बड़वानी जिला गो संवर्धन बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष पंकज झंवर के नेतृत्व में युवाओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर बैठने वाली गाय सहित अन्य मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए। बता दे शहर के निवाली रोड पर तीन दिन पूर्व तेज रफ्तार अज्ञात कार ने रात में सड़क पर बैठी हुई गायों के झुंड को टक्कर मार दी थी। जिसमें दो गायों की मौत हो गई थी। वहीं दो घायल थी। इस घटना के बाद शहर के युवाओं ने सेंधवा शहर के पुराना एबी रोड, निवाली रोड, जोगवाड़ा रोड, देवझिरी कॉलोनी, नया बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में 50 से अधिक गायों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाए। रेडियम बेल्ट मवेशियों को पहनाने से वाहन चालकों को अंधेरे में भी रेडियम चमकने से हादसे नहीं हो पाएंगे। विहिप जिला मंत्री मयंक वाजपेयी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल गोवंश मालिकों से अनुरोध करता है कि अपने गोवंश का ध्यान रखें। विशेष अनुरोध है कि गोवंशों को आवारा पशु की तरह रोड पर ना छोड़े।
यह रहे मौजूद- मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधने के दौरान पंकज झंवर, कपिल जाट, आनंद शर्मा, राहुल कर्मा, अतुल सोनी, सोनू पालीवाल, राहुल जाधव, गोविंद शर्मा, अंकुश कदम, अंकित, पंकज पवार, हेमंत सोनी, लकी, प्रिंस धमोने सहित महावीर कॉलोनी मित्र मंडल के अनुराग पवार, प्रेम पाटिल, हेमंत राजपूत, हिमांशु राजपूत, नितेश राय, विशाल मंडलोई, रितेश राजपूत, हिमेश पाटिल आदि मौजूद रहे।