सेंधवा
सेंधवा; मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने खेत में की भुट्टा पार्टी

सेंधवा। सावन मास की समाप्ति के बाद अब भादौ माह में रिमझिम बारिश के बीच लोग खेत खलियान में बाग रोटी कर रहे है तो कई लोग दोस्तों व परिवार के साथ भुट्टा पार्टी कर आनंद ले रहे है। ऐसे में मार्निंग ग्रुप द्वारा बुधवार को भुट्टा पार्टी की गई। मार्निंग ग्रुप के सदस्य सुनील अग्रवाल ने बताया की खेतों की हरियाली के बीच नवाई के समय मार्निंग ग्रुप के सदस्यों ने कृषक विनोद शर्मा के खेत में जाकर भुट्टा पार्टी की। इस अवसर पर मार्निंग ग्रुप के गिरधारी गोयल, राजेंद्र मिश्रा, प्रदीप नाईक, छोटू चौधरी, अनिल वाघ, सुनील अग्रवाल, प्रभाकर पाटिल, कमलेश पालीवाल, दिनेश अग्रवाल, श्याम रावल, विनोद शर्मा मौजूद थे।