बड़वाह। चुनाव निर्वाचन जिला प्रशिक्षक ने बीएलओ को कार्य से संबंधित दी जानकारी….

कपिल वर्मा बड़वाह। स्थानीय जनपद पंचायत बड़वाह के सभा कक्ष में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी प्रतापसिंह अगास्या एवं तहसीलदार शिवराम कनासे के मार्गदर्शन में निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की समय सारणी संबंधी प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचन कार्य के जिला प्रशिक्षक सतविंदर सिंह भाटिया ने उपस्थित बीएलओ को इस कार्य से संबंधी दायित्व तथा कर्तव्यों की जानकारी दी। साथ ही भाटिया ने बताया कि निर्वाचन नामावली त्रुटि रहित हो इसलिए सभी बीएलओ द्वारा घर घर पहुंच कर बीएलओ एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे किया जाए एवं एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए। साथ ही इस कार्य को पूर्ण निष्ठा व लगनशीलता के साथ करने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय निर्वाचन शाखा प्रभारी महेश जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए कार्य में आने वाली कठिनाइयों का निराकरण किस प्रकार किया जाए इस संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षण में निर्वाचन शाखा से कमलेश केशरे, चेतन शर्मा, गोलु बिरला, रोहित सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
