सेंधवा में तरन्नुम ए रफी मंच ने दी श्रद्धांजलि

सेंधवा। 27 अगस्त को भारतीय फिल्मों के महान गायक और दर्द की आवाज के मसीहा मुकेश चंद्र माथुर की 48वीं पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर स्थानीय स्वरांजलि म्यूजिकल स्टूडियो पर शहर के कलाकारों ने अपने गीतों से मुकेश जी को याद किया। सरस्वती पूजन और मुकेश जी को माल्यार्पण के पश्चात उनके गीतों की अविरल धारा मध्य रात्रि तक बहती रही। डॉक्टर गंगे ने टाइटल सांग दुनिया से जाने वाले गा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद किशोर पंवार ने रुक जा ओ जाने वाली, अनिल मांडगे ने जाऊं कहां बता ए दिल, पुरुषोत्तम कुलकर्णी ने मैं ना भूलूंगा, अनिल चौधरी ने खुश रहो हर खुशी है, शशांक शुक्ला ने गाये जा गीत मिलन के, खरगोन से पधारे महेश शिंदे ने हम सफर मेरे हमसफ़र गीत गा कर कार्यक्रम का समा बांध दिया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि सुरेश बैरागी थे। जिन्होंने मुकेश जी को श्रद्धांजलि देते हुए ऐसे संगीतमय आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहा। अंत में शशांक शुक्ला ने सभी गायकों को उपहार भेंट किये।