सेंधवा में अहिर स्वर्णकार समाज संत शिरोमणि श्री नरहरी महाराज की जयंती मनाई

सेंधवा। अहिर स्वर्णकार समाज सेंधवा द्वारा संत शिरोमणि श्री नरहरी महाराज की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम हुए। सर्व प्रथम गणेश वंदना की गई। कुमारी हर्षिता सचिन अहिराव द्वारा सरस्वती वंदना की गई। 75 वर्ष पूर्ण किए गए वरिष्ठों का सम्मान किया गया। पांचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का मेडल गिफ्ट एवं प्रसंशा पत्र से सम्मान किया गया। 15 से 35 वर्ष के युवक युवतियों का परिचय करवाया गया। साथ ही सुनील विश्वनाथ वानखेड़े एवं महेश विश्वनाथ वानखेड़े द्वारा घोषणा की गई की सीबीएसई एवं बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षा में समाज के जो छात्र-छात्रा है अव्वल रहेंगे उन्हें 12वीं के 1500-1500 एवं 10वी के 1100-1100 का विश्वलीला अवार्ड दिया जाएगा।

अहिर स्वर्णकार समाज महिला मण्डल का प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित की गया। सभी समाज बंधुओं द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण की। इसमें समाज के संरक्षक सुनील विश्वनाथ वानखेडे, अध्यक्ष रविंद्र नरहरि वानखेडे, उपाध्यक्ष मनोज राजाराम अहिरराव, सतीश लक्ष्मण विसपूते, गणेश लालाराम विसपुते, सचिव पंकज रमेशचंद्र दुसाने, कोषाध्यक्ष प्रकाश भागवत विसपुते, सह सचिव संतोष दत्तात्रय भामरे एवं अहिर स्वर्णकार समाज महिला मण्डल कार्यकारणी एवं समस्त अहिर स्वर्णकार समाज कार्यकारणी मण्डल एवं सभी समाज बन्धुओ का सहयोग रहा।

