सेंधवा; अंतरराज्यीय हथियारों का सौदागर 4 फायर आर्म्स सहित गिरफ्तार

▪अवैध हथियारों की तस्करी करते बिहार का 01 आरोपी को वरला पुलिस ने किया गिरफ्तार
सेंधवा। रमन बोरखड़े। पुलिस अधीक्षक और सेंधवा एसडीओपी के नेतृत्व और निर्देशन में वरला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरला पुलिस ने बिहार निवासी अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को 4 फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम उमर्टी से बड़ी मात्रा में अवैध फायर आर्म्स खरीदकर वरला सेंधवा रोड से होकर जाने वाला है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन व एसडीओपी सेंधवा कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरी. माधवसिंह ठाकुर द्वारा थाना वरला की टीम गठित कर सेंधवा रोड टाकियापानी फाटे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक व्यक्ति को बिना नंबर की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा। उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम श्रेयांश पिता सुरेश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बड़हरा पोस्ट जगदीशपुर थाना विजयपुर जिला गोपालगंज बिहार बताया। उसके बैग की तलाशी लेने पर बैग से अवैध रुप से 4 नग देशी पिस्टल किमती एक लाख रुपये की होना पाई गई। उक्त पिस्टल, एक मोबाइल एवं एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुध्द थाना वरला पर अपराध अप. क्र. 233/24 धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट (संशोधन) 2019 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पीआर लेकर पूछताछ जारी-
पुलिस द्वारा आरोपी की पुलिस रिमाण्ड ली जाकर पुछताछ कर हथियार की बिक्री करने वाले व्यक्ति एवं बड़ी मात्रा में हथियार के तस्करी जैसे संगीन अपराध के कारणो के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
इनका रहा योगदान-कार्रवाई में थाना प्रभारी वरला निरी. माधवसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरी. बलजीत बिसेन, उनि. विकास बैनल, सउनि महेंद्र चौहान, कार्य प्रआर. 703 गजेन्द्र यादव, आर 191 बलीराम, आर. 631 धर्मेन्द्र वर्मा, आर.255 लाल सिंह नार्वे ,आर 156 अभिषेक, आर 150 राजवीर की विशेष भुमिका रही।