सेंधवा
सेंधवा कॉलेज में जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ सेनानी एवं प्राचार्य डॉ वास्कले ने झंडा फहराया

सेंधवा; वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में स्वतंत्रता दिवस पर जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी एवं प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले द्वारा झंडा फहराया गया । राष्ट्रगान हुआ तत् पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट किया गया ।इस अवसर डॉ रैलाश सेनानी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमें आजादी कितनी मुश्किल से मिली है । ऐसे उन्होंने विद्यार्थियों से आपिल की देशभक्ति का जज्बा अपने कभी भी कम नहीं होना चाहिए । प्राचार्य जी एस वास्कले ने स्वतंत्रता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें इस स्वतंत्रता की सभाले रहना है ।इस अवसर एन एस एस के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुनिल नरगावे सहित महाविद्यालयीन स्टाफ और विद्यार्थि उपस्थित थे ।
