सेंधवा
धनोरा पंचायत में सरपंच ने किया ध्वजारोहण

धनोरा। स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत धनोरा में सरपंच कमली बाई जगन मेहता ने ध्वजारोहण किया। ग्राम स्थित माध्यमिक व हाईसेकंडरी स्कूल में भी ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता जगन मेहता, उप सरपंच जगदीश मेहता, मुकेश अग्रवाल, डॉ. रउफ, पुरूषोत्तम सोनी, अशोक गर्ग, वेरसिंह राठौर, सिराज मंसूरी, पंचायत सचिव दवेंद्र साल्वे सहित अन्य मौजूद रहे।

