सेंधवा
सेंधवा; प्ले ग्रुप के बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए
सेंधवा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को शहर स्थित आदर्श महिला मंडल द्वारा निशुल्क संचालित की जा रही वंडर किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्ले ग्रुप के बच्चांे के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में पूजा ठक्कर, निशा शर्मा, सचिव सुप्रिया वैद्य और सभी शिक्षक वर्ग शामिल हुए। बच्चों ने देशभक्ती गीतों पर सुंदर प्रस्तुती दी। बाद में बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया। संचालन अभिलाषा भट्ट ने किया और आभार तृप्ती खले ने व्यक्त किया।