सेंधवा
सेंधवा। श्रावण के चौथे सोमवार एडवांटेज सिटी में भगवान भोलेनाथ का हुआ आकर्षक श्रृंगार
सेंधवा। शहर स्थिित एडवांटेज सिटी कॉलोनी में श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अनोखा श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी प्रवीण ठक्कर ने बताया श्रावण के प्रत्येक सोमवार भोलेनाथ को श्रृंगार कर भजन, कीर्तन एवं महाप्रसादी वितरण की जाती है। श्रावण के चौथे सोमवार भी भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया। चौथे सोमवार को सुबह 7 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे से 6 बजे तक बाबा का श्रृंगार कर 6 बजे से मंदिर के पट दर्शन हेतु खोल दिए गए।
भगवान भोलेनाथ के श्रृंगार में पंडित प्रवीण ठक्कर, रेखा ठक्कर, निशा चौहान, शिवानी ठक्कर, प्रदीप कुमार राउल, राजू भाई राठौर, सुरेश राठौर, नीरज चौहान एवं समस्त विश्वेशर महादेव भक्त मंडली एडवांटेज सिटी का सहयोग रहा।