बड़वानी; ग्रामीण किसान की बेटी का पीएटी में चयन

बड़वानी; कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश द्वारा 6 अगस्त को एमपी पीएटी 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परिणाम घोषित होते ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती के शिक्षकों और बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। भवती स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा दीपिका सोलंकी ने इस परीक्षा में आरक्षित वर्ग में 95 वी रैंक हासिल कर भवती गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया।
दीपिका भवती गांव के एक छोटे किसान दशरथ सोलंकी की छोटी बेटी है। जिसने घर व खेती-किसानी के कामकाज के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया और अपने प्रथम प्रयास में ही एमपी पीएटी 2024 में यह सफलता प्राप्त की। ग़ौरतलब है कि दीपिका ने इसी वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में कृषि संकाय में जिले में सर्वाेच्च अंक हासिल कर प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया था।
संस्था के प्राचार्य श्री असलम खान ने बताया कि दीपिका को पीएटी परीक्षा के लिए तैयार करने का कार्य कक्षा 11 वीं से ही शुरू कर दिया गया था। दीपिका की इस सफलता के पीछे उसके परिवार और शिक्षकों श्री शफीक शेख और श्री महेश शिन्दे की महत्वपूर्ण भूमिका है । पिछले सत्र में भी हमारे विद्यालय से दो बालिकाओं ने प्रथम प्रयास में ही पीएटी में सफलता प्राप्त की थी। इस वर्ष भी अन्य कई विद्यार्थियों का चयन होने की उम्मीद है।