बड़वानी ; बावनगजा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सरस्वती प्रसादम के तहत बच्चों को कराया तिथि भोज
बड़वानी । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत जिले में चलाये जा रहे सरस्वती प्रसादम कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को शासकीय एकीकृ़त मा.वि. बावनगजा में बावनगजा ट्रस्ट के पदाधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार जैन उपाध्यक्ष, निमाड़ महिला मण्डल की महामंत्री श्रीमती नीना जैन, श्रीमती नमी चक्रेश पहाडिया एवं प्रबंधक श्री इन्द्रजीत मण्डलोई द्वारा शाला के अध्ययनरत बच्चों को तिथि भोज कार्यक्रम के तहत सप्लीमेंट फूड का वितरण किया गया। बावनगजा ट्रस्ट बड़वानी के उक्त आयोजन पर संस्था के शिक्षक श्रीमती बसन्ती वास्कले द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला द्वारा जिले में सरस्वती प्रसादम कार्यक्रम अंतर्गत तिथि भोज व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत किसी विशेष तिथि जैसे जन्म दिवस, विवाह वर्षगांठ, पुण्यतिथि एवं अन्य अवसरों पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि या सामाजिक संस्था शासकीय शालाओं में विद्यार्थियों को विशेष भोजन उपलब्ध करा सकते है।