सेंधवा; संत सावता महाराज की शोभायात्रा निकाल किया पूजन
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-03-at-15.52.00_1d71c8f8-780x470.jpg)
सेंधवा। माली समाज द्वारा शनिवार को संत सावता माली की पुण्यतिथि बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। समाजजन द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। संत सावता महाराज की शोभायात्रा महाराष्ट्र मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, भवानी चौक, पुराना एबी रोड, संत विनोबा मार्ग, मोतीबाग चौराहे होते हुए रूपाबाई धर्मशाला पहुंची। इस दौरान सभी समाजजनों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। भोजन प्रसादी का लाभ लिया। इस दौरान माली समाज अध्यक्ष मुकेश लोटन, उपाध्यक्ष अरुण दिलीप माली, कोषाध्यक्ष गणेश जगन माली, सचिव मनोज वाघरे, सह सचिव सुरेश गड़बड़ माली, प्रवक्ता शिक्षक जगदीश वाघरे, युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेश रविंद्र माली, उपाध्यक्ष विशाल रामदास माली, कोषाध्यक्ष सागर रमेश, कमलेश माली, गणेश माली, सचिन माली, रविंद्र माली, विशाल, सोनू, हरीश, रोहित, ध्रुव, राम, नकुल सहित समाजजनों का सहयोग रहा।