बड़वाह। थाना परिसर में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक…नागेश्वर महादेव की शाही पालकी यात्रा को लेकर हुई चर्चा…
कपिल वर्मा बड़वाह। आगामी त्योहारों एवं पालकी यात्रा को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति के बैठक संपन्न हुई। जिसमें सबसे पहले सोमवार को नगर में भव्य रूप से निकलने वाली नागेश्वर महादेव की शाही पालकी यात्रा को लेकर तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर एवं नगर पालिका सीएमओ की उपस्थिति में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों ने नगर हिंदू संगठन अध्यक्ष सहित सदस्यों से पालकी यात्रा मार्ग समय आदि के संबंध में जानकारी ली। आयोजकों द्वारा नगर में सिवरेज व जल आवर्धन योजना के चल रहे कार्य से मार्गों की खराब हालत होने की बात पर सीएमओ ने कहा कि मार्ग को यात्रा के पहले ही दुरुस्त कराया जाएगा, कोई परेशानी नहीं आएगी। साथ ही थाना प्रभारी राठौर ने कहा की परंपरा अनुरूप निकलने वाली भगवान की शाही पालकी यात्रा में पुलिस की माकूल व्यवस्था रहेगी। जिस जगह आवश्यकता होगी वहा से यातायात को डाइवर्ट किया जाएगा। साथ ही यात्रा मार्ग पर सफाई, विद्युत व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान संगठन अध्यक्ष रोमेश विजयवर्गीय, अनिल राय, भुवनेश सेंगर, सिक्ख समाज अध्यक्ष रविंदर सिंह भाटिया, मनप्रीत सिंह भाटिया, मुस्लिम अंजुमन कमेटी सदर शेख अयाज, सुरेंद्र पंड्या, सुधीर सेंगर सहित अन्य मौजूद रहे।