सेंधवा
सेंधवा। द्वितीय चरण में प्रवेश शुल्क जमा करने की तारीख में 3 अगस्त तक

सेंधवा। शासकीय महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सीएससी द्वितीय चरण में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश शुल्क जमा करने की तारीख में वृद्धि करते हुए 3 अगस्त 2024 कर दी गई है। प्रो. मनोज तारे ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को पोर्टल पर कॉलेज अलॉट किये गए हैं, वे अपना प्रवेश शुल्क निर्धारित तारीख तक जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। साथ ही विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिनका नाम प्रवेश सूची में नहीं आया है, वे प्रतिदिन अपना प्रवेश स्टेट्स पोर्टल पर चेक करते रहे ।