बड़वानीमुख्य खबरे

ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लिये जाने पानी एवं खाद्य पदार्थो के सैम्पल-कलेक्टर डॉ. फटिंग

बड़वानी। वर्षाकाल के समय अनेक बीमारियां, गंदगी, मक्खी तथा मच्छरों के कारण फैलती है। अतः पीएचई विभाग के अधिकारी जिले में सभी जगह से पानी के सैम्पल लेकर टेस्टिंग करे तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी हर जगह से खाद्य पदार्थो के सैम्पल लेकर जांच करे।

कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंग चौहान को भी निर्देशित किया कि वे जिले के समस्त छात्रावास एवं आश्रमों में आरओ वाटर प्लांट लगाने की कार्ययोजना प्रस्तुत करे । साथ ही आश्रम एवं छात्रावास के अधीक्षकों को भी निर्देशित करे कि विद्यार्थियों को बारिश के मौसम में बाहर का खाना एवं कई दिनों पूर्व बनी हुई खाने की वस्तुओं को न खाने की सलाह दे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे को भी निर्देशित किया कि वे जिले के समस्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं सिकलसेल की टेस्टिंग अनिवार्य रूप से की जाये।

लोक सेवा अधिनियम में दर्ज सेवाओ के आवेदन आनलाईन किये जाये

समय सीमा बैठक के दौरान लोक सेवा गांरटी अधिनियम में दर्ज सेवाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिनियम में दर्ज सेवाओं के आवेदन किसी भी स्थिति में आफलाईन नही लिये जाये। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आनलाईन आवेदन ही मान्य कर आवेदक को चाही गई सेवा प्रदान की जाये।

स्कूलों में बच्चों को दी जाये समस्त शासन प्रदत्त सुविधाएं

समय सीमा बैठक के दौरान जिले की शाासकीय शालाओं में प्रवेशित बच्चों के जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनाने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही कलेक्टर ने जिला शिक्षा समन्वयक को निर्देशित किया कि जिले की समस्त शासकीय शालाओं में प्रवेशित बच्चों को पाठ्य पुस्तक एवं मध्यान्ह भोजन का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाये। शिक्षक प्रतिदिन एवं समय पर शाला में जाये। अगर शाला में विद्यार्थी नही आते है तो शिक्षक इसके लिए विशेष प्रयास करे। बच्चों के माता-पिता को शाला में बुलाये या बच्चों के पालकों के मोबाईल नंबर पर या उनके घर जाकर उनके पालकों से संपर्क कर बच्चे का शाला में न आने का कारण पता लगाये।

बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश एवं श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!